दिल्ली के शकरपुर इलाके से पांच आतंकवादी गिरफ्तार किये गए हैं जो राजधानी दिल्ली में किसी बड़े आतंकी हमले की तैयारी में थे | इन आतंकियों में से 3 कश्मीर और 2 पंजाब से हैं | सूत्रों की माने तो ये किसान आंदोलन के बहाने पूर्वी दिल्ली के तरह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक़ में थे |

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके से पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के संबंध आतंकी संगठनों से जुड़े हैं। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में रविवार देर रात दबिश के बाद स्पेशल सेल ने पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान शब्बीर, रियाज, अयूब, सुखदीप और गुरजीत के रूप में हुई है।

दिल्ली में किसी बड़े आतंकी हमले की फिराक में थे आतंकी

स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों की मानें तो रविवार देर रात इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम दबिश के लिए पहुँची तब ये पांचों आतंकी भागने की फ़िराक़ में थे | आंतकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पांचों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि ये सभी दिल्ली में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देना चाहते थे।

बलविंदर सिंह सिंधू की हत्या में थे शामिल

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आतंकी तरनतारन में शौर्यचक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या में शामिल थे। बलविंदर सिंह ने पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी थी और कुछ दिनों पहले पंजाब के तरनतारन जिले में उनकी हत्या की गई थी।

“दिल्ली स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए कहा कि जिन पांच लोगों को दिल्ली के शकरपुर से गिरफ्तार किया गया है उनमें से 2 पंजाब से और 3 कश्मीर से है | इनकी गिरफ्तारी और बरामदगी से ये साफ़ तौर पे साबित होता है कि पाकिस्तान और आईएसआई खालिस्तान मुद्दे को अब कश्मीरी आतंकवाद के साथ लिंक कर के भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना चाहते हैं | “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here