उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कस्बा बिधूना में एक अफ़सोसनक मामला सामने आया है। यहां एक बेसहारा महिला ने बेटी पैदा होने पर ससुरालियों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कस्बा के मोहल्ला तिलकनगर निवासी हामिद ने अपनी पुत्री शहनाज बेगम की शादी दान दहेज देकर 15 मार्च 2015 को फर्रूखाबाद के गांव संतोषपुर मोहम्दाबाद निवासी रियाजुद्दीन के साथ की थी।
शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में एक लाख रूपया और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करते थे। इसी दौरान तीन साल पूर्व उसके पुत्री आसिया पैदा हुई तो ससुरालीजन उसका और ज्यादा उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि 10 अगस्त 2019 को उसके पति रियाजुद्दीन, सास साहबजादी, जेठ नियाजुद्दीन, देवर रहमुद्दीन व जहरूद्दीन निवासीगण संतोषपुर मोहम्दाबाद जिला फर्रूखाबाद ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर न्यायालय के आदेश पर थाना कोतवाली बिधूना में पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।