वाराणसी। कहते हैं जब किसी शख्स के सिर पर हैवानियत हावी होता है तो वो किसी भी हद तक गिर सकता है। और ऐसा ही कुकृत्य किया है शहर के नदेसर स्थित एक कपड़ा व्यापारी ने, जिसके द्वारा अपनी पत्नी को शराब पिलाकर बिजनेस पार्टनर के साथ मिलकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर सुनवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इसपर कैंट थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
ज़बरदस्ती पिलाई शराब, लूटी अस्मत
पीड़िता के तहरीर के अनुसार वह जैतपुरा निवासी है और उसके पति का कपड़ों का बिजनेस है और उसकी शॉप नदेसर इलाके में है। 9 मई 2020 को उसके पति ने उसे बिजनसे पार्टनर के सामने ज़बरदस्ती शराब पिलाई और अपने बिजनेस पार्टनर के साथ उसका दुष्कर्म किया। इस दौरान बिजनेस पार्टनर ने उसका वीडियो भी बनाया। इस बात से आहत महिला 10 मई को अपने मायके चली आई।
माफी मांगने के बाद फिर शुरू किया कुकर्म
महिला के अनुसार उसके मायके आने के बाद उसका पति भी उसके घर आया और माफ़ी मांगते हुए उसे घर चलने को कहा जिसपर वह घर आ गयी। महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद उसका पति उसे वही वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देने लगा और अप्राकृतिक दुष्कर्म करने लगा, जिससे आजिज़ आकर महिला ने थाने पर गुहार लगाने के बाद एसएसपी ऑफिस पर भी गुहार लगायी पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला
महिला ने इसके बाद कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट के आदेश के बाद कैंट पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए करवाई शुरू कर दी है।