अहमदाबाद । अगले साल होने वाले चुनाव के मद्देनजर गुजरात में हुए जबरदस्त राजनीतिक उलटफेर के तहत विजय रुपाणी ने शनिवार को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, ” मैं बीजेपी को आभार व्यक्त करता हूं। विजय रुपाणी ने कुछ देर पहले ही राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें इस्तीफा सौंप दिया। उनके साथ उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी राज्यपाल के पास गए थे।
गुजरात में अगले साल दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके पहले विजय रुपाणी का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया जाना काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि विजय रुपाणी बतौर मुख्यमंत्री शनिवार को हुए एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद थे। हालांकि, यह कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से हुआ था, लेकिन पीएम मोदी, विजय रुपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की थी. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने सरदारधाम भवन का लोकार्पण किया था।
विजय रुपाणी के बाद नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। बता दें कि कुछ सालों को छोड़कर साल 1995 से ही गुजरात में ज्यादतर बीजेपी की सरकार रही है। वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं।
पिछले कुछ महीनों में बीजेपी ने कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बदला है। पहले दो बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को बदला गया, जबकि हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से येदियुरप्पा को जाना पड़ा। उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने पुष्कर सिंह धामी को नया मुख्यमंत्री बनाया था। उत्तराखंड में भी अगले साल ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कर्नाटक में पार्टी ने येदियुरप्पा की जगह बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है।