लखनऊ से अमेठी तक छापेमारी जारी…
लखनऊ। गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुसीबतें कम होने का नाम ही नही ले रही,हालाकि गायत्री बलात्कार के आरोप में जेल में बंद है,पर अखिलेश सरकार में गायत्री प्रजापति के पास खनन विभाग था जिससे गायत्री ने अकूत संपदा बनाई ,गायत्री के इस अकूत संपत्ति को संभालने के लिये गायत्री के बड़े बेटे अनिल प्रजापति ने (बोगस)यानि नकली नाम से कई कंपनी खोल रखी थी।
अनिल की इसी कंपनी में काम करने वाले मैनेजर ने अनिल के इस फर्जीवाड़े की शिकायत ईडी व लखनऊ प्रशासन से की थी जिसके बाद प्रसाशन ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया था,और अनिल की कंपनियों की जांच के लिए ईडी ने अपने अधिकारियों की कई टीम गठित की थी जिसने आज सुबह अनिल प्रजापति के दफ्तर पर छापा मारा जो लखनऊ के विभूति खंड ओमेक्स में स्थित है।
इसी समय ईडी की दूसरी टीम ने आज तड़के सुबह ही गायत्री के अमेठी स्थित आवास विकास की कालोनी में बने घर पर छापा मारा। ईडी के अधिकारियों ने गायत्री के करीबी व उनके निजी चालक राम राज के घर पर भी छापा मारा,आधे दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम का एकाएक छापा मारने से लोग सकते में आ गये। हालाकि ईडी के अधिकारियों ने इस छापेमारी से मीडिया को दूर रखा है |