सूर्यग्रहण एवं भीषण ठंड को देखते हुए श्री राजस्थान ब्राह्मण मंडल ने दशाश्वमेध घाट, शीतलाघाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट एवं दशाश्वमेध रोड सहित कई स्थानो पर अलाव की व्यवस्था की।
मध्य रात्रि एवं भोर में संस्था के मंत्री वेदमूर्ति शास्त्री के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने इस पुनीत कार्य में तन, मन एवं धन से सहयोग किया।इस कार्यक्रम में विजय मिश्र, मनोज पचलँगिया, संजय ढाँचोलिया, राकेश मिश्र, सुनील शर्मा, विशाल गौड़, किशन चौधरी एवं रामगोपाल त्रिपाठी शामिल थे।