विशेष संवाददाता
नई दिल्ली | बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने दो दिन पहले ड्रग मुद्दे को संसद में उठाया था। उन्होंने कहा कि हमारे फिल्म उद्योग में इसकी पैठ हो चुकी है। मेरी मांग है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। रवि किशन के इस बयान पर अब मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अपनी अजीब प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रवि किशन को भोजपुरी इंडस्ट्री पर भी बात करनी चाहिए।
अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, ”बड़ा आभारी हूं भाई रविकिशन का कि संसद में उन्होंने बॉलीवुड और नशे पर बातचीत की। थोड़ी बात भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की भी करें। पिछले तीस साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का जहर घोला गया है उस पर भी बात होनी है। जिम्मेदार हैं वो।”
अनुभव सिन्हा शायद भूल गए कि बीते तीन दशकों के दौरान भोजपुरी में जो अश्लीलता परोसने की बात वह कर रहे हैं, उसको सेंसर ने पास किया है। बॉलीवुड तो ओटीटी के माध्यम से जितने कामोत्तेजक दृश्य दिखा रहा है और जिस तरह से गालियाँ उस मंच पर फिल्मों में प्रयोग की जा रही हैं, वे हैं दरअसल शर्मसार करने वाली।
कहाँ बात हो रही है सुशांत की मौत को लेकर आए ड्रग्स सेवन के एंगल की और जवाब मे अनुभव सिन्हा अपने इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिख बैठे, ”मैं जानता नहीं हूं ज्यादा गाने। जरा रवि भाई को टैग करके भोजपुरी के गंदे गानों से अवगत कराएं। उनकी जिम्मेदारी है। वह भोजपुरी सिनेमा के कारण ही आज संसद में विराजमान हैं। वो उठाएंगे आवाज।”
इससे पहले राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने ड्रग्स को लेकर रवि किशन के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, ”जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं। मैं सरकार से अपील करती हूं कि वे ऐसे लोगों से कहें कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें। उन्होंने एक वक्त ऐसे लोगों के लिए कहा कि ‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।’ राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हर दिन 5 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देती है। ऐसे वक्त में जब अर्थव्यवस्था बेहद बुरी हालत में है, लोगों का ध्यान हटाने के लिए हमें (बॉलीवुड) सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है।”