हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस केस में हर दिन नई परतें खुलती जा रही है। इस केस में एक नया और बेहद चौंकाने वाला ट्विस्ट आ गया है। जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी संदीप की पीड़िता पीड़िता की भाभी से मोबाइल पर लगातार बात हुआ करती थी। यह नंबर वैसे तो पीड़िता के भाई के नाम पर है ।लेकिन इसका प्रयोग उसकी पत्नी करती है।
बातचीत का सिलसिला 13 अक्टूबर 2019 से 20 मार्च 2020 तक चला। यूपी पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की भाभी ने इस मोबाइल से आरोपी संदीप के मोबाइल पर 62 बार काल करके बात की जबकि आरोपी संदीप ने मोबाइल से पीड़िता की भाभी के साथ 42 बार कॉल करके बात की। यानी दोनों फोन के बीच कुल 104 बार बातचीत हुई। इससे यह साबित होता है कि दोनो के बीच पुरानी जान-पहचान थी। दोनों के बीच फोन पर लंबी बातचीत की भी बात सामने आ रही है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि बातचीत कई घंटों तक होती थी। छह महीने में दोनों के बीच करीब 100 से ज्यादा बार बातचीत हुई. Call Data Record (CDR) के मुताबिक आरोपी संदीप और पीड़िता के परिवार के एक नंबर के बीच बातचीत होती थी।इन दोनों नंबरों के बीच अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 के बीच लगभग 5 घंटे (करीब 100 बार) बातचीत हुई है।
आखिर यह चक्कर है क्या। मुख्य आरोपी का पीड़िता की भाभी से लंबी बातचीत मौसम का हाल जानने के लिए तो होती नहीं होगी। जांच आगे बढने पर कुछ और भी खुलासे सामने आ सकते हैं।