सुबह-ए-बनारस क्लब के अध्यक्ष हैं छपास की बीमारी से ग्रस्त
कोरोना महामारी से बचने का ज्ञान बांटने निकले सुबह ए बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल खुद बिना मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नज़र आए। छपास से ग्रसित मुकेश कोरोना महामारी का ध्यान न रखते हुए दो गज की दूरी का ध्यान रखना भी भूल गए। सरकार लगातार आम से खास सभी लोगो को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की बात कह रही है। लेकिन क्लब के अध्यक्ष महोदय ही सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
ये जागरूकता अभियान है या सस्ती लोकप्रियता का तरीका
दरसल, कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सामाजिक संस्था सुबह – ए- बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, समाजसेवी विजय कपूर के नेतृत्व में विशेश्वरगंज- जतनबर स्थित दूध मंडी में दूर-दराज से बिन मास्क लगाकर आए दुग्ध विक्रेताओ से बढ़ते कोरोना के प्रभाव को देखते हुए कटाक्ष स्वरूप आरती उतारने पहुंचे थे।
भावावेश में खुद भूल गए नियम
क्लब के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दुग्ध विक्रेताओं से अपील किया कि वह मास्क लगाकर दूध का विक्रय करें क्योंकि आपके द्वारा बेचा गया दूध कितने घरों में जाता है। भगवान ना करे अगर आप संक्रमित है, तो आपकी वजह से कोई और परिवार भी संक्रमण का शिकार हो सकता है इसलिए आप जब भी दूध बेचे मास्क लगाकर ही बेचे। साथ ही साथ दूध खरीदने आए आगन्तुको से भी निवेदन किया गया। कि वह अपने-अपने घरों अपने चिर परिचितों और भाई बंधुओं से हाथ जोड़कर जागरूकता हेतु विनती करें की वह जब भी घर के बाहर निकले कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए निकले और प्रशासन द्वारा निर्देशित सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क लगाने की आदेशों का कड़ाई से पालन करें।
नाक के नीचे था मास्क
वहीं क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल मास्क तो जरूर लगाएं थे लेकिन नाक के नीचे ताकि अखबार में उनकी फोटो बढ़िया आये। गौरतलब हो कि, छपास की बीमारी से ग्रसित मुकेश इससे पहले भी हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज में तिरंगे का अपमान कर चुके है। कोतवाली थाने में तिरंगे का अपमान करने पर मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था।