वाराणसी। दुर्गाकुंड स्थित श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के दृष्टिहीन छात्रों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। छात्र सोमवार शाम लंका स्थित रविदास गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों का कहना है कि अंध विद्यालय में कक्षा 9 से 12वीं की पढ़ाई फिर शुरू कराई जाए। सरकार और प्रशासन पूंजीपतियों के दबाव में आकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे। छात्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा। बुधवार को यहां के छात्र रहे अभय कुमार शर्मा ने भी पीएम के आवाज में संवाद कर उनका समर्थन किया। बता दें कि अभय आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी हैं और टीवी पर लॉफ्टर शो में भाग ले चुके हैं।

छात्र अनिरुद्ध राय ने कहा कि श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार ट्रस्ट से जो पूंजीपति जुड़े हैं वह फंड की कमी बताकर अचानक कक्षा 9 से 12वीं की पढ़ाई बंद करने का ऐलान कर दिए। जबकि, इसके पीछे उनके अपने स्वार्थ हैं। हम सभी 20 दिन से प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं से गुहार लगा रहे हैं लेकिन हमारी कहीं नहीं सुनी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाएं चल रही हैं तो क्या यहां एक अंध विद्यालय नहीं चल सकता है।  

रविदास गेट के समीप धरने पर बैठे अंध विद्यालय के छात्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांगों को दिव्यांग नाम दिया, यह एक बड़ी अच्छी बात है। मगर, नाम देने मात्र से कुछ नहीं होगा। हमारा भविष्य शिक्षा से संवरेगा और उससे हमें वंचित किया जा रहा है। जिले में 3 मंत्री रहते हैं, उनमें से कोई आकर हमारी समस्या सुन लेता और समाधान करा देता। हम सभी कौन सी नाजायज मांग कर रहे हैं। क्या हमें पढ़लिख कर अपने भविष्य को संवारने का अधिकार नहीं है। धरने के साथ ही अंध विद्यालय के छात्रों की नारेबाजी जारी है। सभी ने एकस्वर में कहा कि जब तक हमारी पढ़ाई की समस्या का समाधान नहीं हो जाता है हम धरने से नहीं उठेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here