रायल रेजिडेंसी सोसायटी महमूरगंज वाराणसी के सुरम्य प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन और राष्ट्रगान से हुआ। सोसाइटी के नौनिहालों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने कविता गीत और नृत्य द्वारा राष्ट्र प्रेम का सुंदर प्रदर्शन किया। मैनेजमेंट की तरफ से बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। तत्पश्चात मारवाड़ी युवा मंच काशी और रायल रेजिडेंसी सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित कर 35 यूनिट रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम का खास आकर्षण दो युवा सार्थक और देव पटेला रहे। जिन्होंने 19 वर्ष की उम्र में पहली बार रक्तदान किया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह और रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में अध्यक्ष डा बीना सिंह, सचिव डॉ संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष श्री राजेश मेहरा रायल रेजिडेंसी सोसाइटी और काशी मारवाड़ी मंच के हितेश मुरारका, अंकित मुरारका और अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here