आगरा। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के चालक के साथ एमएम गेट क्षेत्र में मारपीट की गई। केंद्रीय राज्यमंत्री को कार्यक्रम स्थल पर उतारने के बाद उनके चालक गाड़ी को मोड़ रहे थे। तभी वहां रहने वाले कुछ लोग घर से निकल आए और गाड़ी की चाबी खींचने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने चालक से मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। घटना की सीसीटीवी कैमरे में रिकार्डिंग है। इसके आधार पर अन्य आरोपितों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल सोमवार शाम छह बजे कटरा मदारी खां में हेल्प आगरा के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। चालक हरेंद्र उन्हें कार्यक्रम स्थल पर उतारने के बाद गाड़ी को आगे की ओर ले गए। खाली स्थान पर चालक ने रोड किनारे गाड़ी खड़ी कर दी। इसी बीच वहां रहने वाला सलीम और उसके परिवार की महिलाएं पहुंच गई। उन्होंने गाड़ी की चाबी निकालने की कोशिश की। चालक ने विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट कर दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपित वहां से घर में चले गए। दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना की पूरी रिकार्डिंग हो गई। इसमें कुछ लोग गाड़ी के पास खड़े होकर हाथापाई करते दिख रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में हाथापाई करते दिख रहे सलीम को हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल का कहना है कि चालक हरेंद्र के साथ घटना हुई है। वह तहरीर देने थाने में गए हैं।मामले में पुलिस को विधिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।