स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने जारी बयान मे कहा कि अखिल भारतीय सन्त समिति श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के गठन पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करती है। न्यास का गठन कर सरकार ने भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण की दिशा में एक और क़दम बढ़ा दिया है।अब श्री राम मंदिर निर्माण के रास्ते की सभी बाधाएँ दूर हो चुकी हैं। न्यास की घोषणा से सम्पूर्ण विश्व का हिन्दू समाज और समस्त संतजन प्रसन्न हैं।
दलित का ट्रस्ट में स्थायी प्रतिनिधित्व सराहनीय कदम
दलित समाज को न्यास में स्थायी प्रतिनिधित्व देना अत्यंत सराहनीय क़दम है हम इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं। ईश्वर के दरबार में कोई भेद नहीं है और इस घोषणा से हिन्दू समाज के मध्य सौहार्द और प्रगाढ़ होगा। ऐसे अभूतपूर्व निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी को अखिल भारतीय संत समिति की ओर से कोटि-कोटि आशीर्वाद।
मंदिर निर्माण के लिए जिस प्रस्तावित नक्शे को हृदय से लगा कर देशवासियों ने कारसेवा की, करोड़ों लोगों ने सवा-सवा रुपये की दक्षिणा दी और लाखों गाँवों से एक-एक ईंट अयोध्या भेजी गई, उसी नक्शे के आधार पर भगवान श्रीराम का भव् मंदिर अयोध्या में बनाना चाहिए।