इंफाल: मणिपुर के चंदेल जिले में गुरुवार को उग्रवादियों के हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। उग्रवादियों ने सुबह साढ़े आठ बजे के करीब आईजीएआर दक्षिण इंफाल के 26वें सेक्टर की 6 डोगरा रेजिमेंट के जवानों पर घात लगाकर हमला किया।
सेना की यूनिट मोतूल से इंफाल की तरफ लौट रही थी। उग्रवादियों ने रॉकेट लॉन्चर्स और बंदूकों से हमला किया। घायल जवानों को हेलिकॉप्टरों के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। हमले में तीन जवानों की मौत हो गई। हमले में छह जवान घायल भी हुए है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह डोगरा रेजीमेंट का एक दल इंफाल से लगभग 80 किलोमीटर दूर तेनगनोउपाल-न्यू समतल रोड पर नियमित गश्ती (आरओपी) पर था। उसी समय एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से एक अज्ञात उग्रवादी संगठन ने घात लगाकर उन पर हमला किया। यह हमला उस समय किया गया, जब यह काफिला पारालांग और चारोंग गांवों के बीच में एक स्थान पर पहुंचा। उग्रवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा गया है। फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस वारदात की जिम्मेदारी नहीं ली है।