मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हर रोज रिकॉर्ड तोड़ कोविड के पेशंट मिल रहे हैं। प्रशासन हर रोज कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक करने का काम कर रहा है। लोगों को लगातार कहा जा रहा है कि कोरोना से डरना नहीं है बल्कि बचना है,लेकिन ऐसे में देखा जा रहा है कि कुछ लोगों और ग्रुप के द्वारा सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर झूठी खबरें और संदेश फैलाए जा रहे हैं। जिससे शहर में लोगों के बीच तनाव की स्थिति बन रही है। इन सभी झूठी खबरों और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए भोपाल जिला प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने का मन बना चुका है।
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं। आदेश के अनुसार, ‘कोई भी व्यक्ति या ग्रुप मीडिया मंचों (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, यू-ट्यूब, टिकटॉक, इन्स्टाग्राम इत्यादि) पर कोई भी ऐसी भ्रामक खबर, वीडियो, ऑडियो, फोटो, मीम इत्यादि न ही स्वयं भेजेंगे और न ही साझा/फॉरवार्ड करेंगें, जो असत्य हो और जिसके तथ्यों की पुष्टि नहीं की गई हो, जो किसी समुदाय या धर्म के प्रति अपमानजनक हो अथवा जो आम जनता में दहशत या भय व संशय/भांति की स्थिति पैदा करें’।
इसमें कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा और किसी भी व्यक्ति या समूह द्वारा इस आदेश के उल्लंघन पर भादंवि की धारा 188 के अंतर्गत तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम के अन्य प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। यह प्रतिबंधात्मक आदेश संपूर्ण भोपाल जिले की राजस्व सीमाओं में आगामी आदेश तक जारी रहेगा।
राजधानी में तेजी से बढ़ते कोरोना के केस
पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9720 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 49,551 पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 21.7% हो गया है। इसी के ही साथ कोरोना से 51 लोगों की मौत हुई है। भोपाल में एक एक ही दिन में 1497 नए कोरोना के मरीज मिले हैं।