भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने लिविंग रेलेशनशिप को पाश्चात्य संस्कृति का प्रतीक बताया है। उनका कहना है कि ये गलत सभ्यता है जिसे लगातार परोसा जा रहा है। साथ ही सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़े करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल में तेजी से लव जिहाद के केस सामने आ रहे हैं लेकिन इस मामले में पुलिस किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही है।

साध्वी प्रज्ञा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार उन्होंने अपनी ही सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल किए और सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अब पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और इस मामले में डीजीपी से भी मुलाकात करूंगी।

उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल में तेजी से लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं और पुलिस इन सब पर कुछ भी एक्शन नहीं ले रही। मैं यह बात पूरी सत्यता के साथ कह रही हूं क्योंकि मेरे पास भी बहुत से केस आए हैं। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के साथ साथ धर्मांतरण और तीन तलाक के मामलों में भी तेजी आई है। कार्रवाई न होने से लोगों में कानून का डर खत्म हो चुका है और अरोपियों का मनोबल बढ़ रहा है।

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि लव जिहाद, तीन तलाक और धर्मांतरण के मामलों में पुलिस का ध्यान नहीं जा रहा है अब मैं खुद कुछ मामलों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करूंगी और इसके बाद डीजीपी से भी मिलूंगी। उन्होंने कहा कि यह काफी संवेदन शील मामले हैं। मैं लोगों के नाम नहीं ओपेन करना चाहती क्योंकि यह लड़कियों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में पुलिस को ढिलाई नहीं बरतना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here