नई दिल्‍ली। इंडिया टूडे मैनेजमेंट ने वरिष्‍ट पत्रकार राजदीप सरदेसाई को 2 हफ्तों के लिए ऑफ एयर कर दिया गया है। दरअसल हुआ ये था कि 26 जनवरी को हुए किसान प्रदर्शन के दौरान राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट किया और बाद में डिलीट कर लिया था। ट्वीट में जो बात लिखी है राजदीप ने उसे टीवी पर भी बोला था। संस्थान ने पाया था कि ट्वीट्स ग्रुप की सोशल मीडिया पॉलिसी से अलग थे। इसीलिए उन्हें सरदेसाई पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी पड़ी।

वहीं ये भी जानकारी मिल रही है कि सरदेसाई ने चैनल से इस्‍तीफा दे दिया है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। आपको बता दें कि मंगलवार को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हिंसा हुई थी। उस दौरान इस वरिष्ठ पत्रकार ने टेलीविजन चैनल पर कहा था कि पुलिस की गोलीबारी में एक किसान की मौत हो गई। उन्होंने ट्वीट भी किया था, “आईटीओ पर पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति, 45 साल के नवनीत सिंह की मौत हो गई। किसानों ने मुझसे कहा है कि यह शहादत बेकार नहीं जाएगी।”

इस घटना के कुछ ही देर बाद राजदीप सरदेसाई ने एक वीडियो ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वीडियो से साफ है कि ट्रैक्टर बैरिकेड तोड़ने के चक्कर में पलटा। गोली मारने का आरोप गलत है। लेकिन लाइव टीवी कवरेज के दौरान राजदीप ने कहा कि किसान को गोली लगी है। बेस्ट मीडिया इन्फो की खबर के मुताबिक, राजदीप के इस ट्वीट के बाद चैनल को गलत खबर फैलाने के लिए शर्मिदिगी का सामना करना पड़ा वहीं पत्रकार ने चैनल के बनाए गए सोशल मीडिया पॉलिसी का भी उल्लंघन किया है।

बता दें कि अक्टूबर 2020 में इंडिया टुडे ने अपने कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया पर क्या लिखना है, क्या शेयर करना और क्या नहीं, इसको लेकर एक अंतरिम सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी की थी। इस एडवाइजरी में साफ कहा गया था कि, इन नियमों के उल्लंघन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जो नौकरी से निकालने तक हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here