इन दिनों पश्चिम बंगाल का चुनाव सियासी सरगर्मियों का केंद्र बना हुआ है। ऐसे में अपनी चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि दीदी अब बनारस से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी! इससे दो बातें साफ होती हैं। एक तो वह पश्चिम बंगाल में अपनी हार स्वीकार कर ली हैं और दूसरी यह कि ममता बनर्जी अब बंगाल के बाहर अपने लिए जगह तलाश करने में जुट गई हैं। वाराणसी में आपको तिलक वाले लोग बहुत मिलेंगे, चोटी वाले लोग बहुत मिलेंगे। यहां आप जय श्रीराम के आह्वान से चिढ़ती हैं। वहां आपको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा। फिर आप क्या करेंगी?
टीएमसी की महिला नेता ने किया था ट्वीट
पीएम शनिवार को पश्चिम बंगाल में थे। वह दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी द्वारा ममता बनर्जी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के ट्वीट पर जमकर हमला बोला।
काशी की परंपराओं का किया ज़िक्र
पीएम ने कहा, दीदी यह जरूर है कि वाराणसी में आपको तिलक वाले लोग बहुत मिलेंगे, चोटी वाले लोग बहुत मिलेंगे। यहां आप जयश्री राम के आह्वान से चिढ़ती हैं। वहां आपको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा। फिर आप क्या करेंगी? मेरी आपसे एक ही प्रार्थना है, बनारस के लोगों पर और यूपी के लोगों पर गुस्सा मत करिएगा दीदी। उत्तर प्रदेश और बनारस के लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है, वो आपको भी बहुत स्नेह देंगे दीदी।
टीएमसी के तीर से उसी पर किया वार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन दिनों टीएमसी में मंथन चल रहा है। टीएमसी में कुछ समझदार लोग कह रहे हैं कि दीदी ताव में आकर नंदीग्राम में जाने का फैसला कर तो लिया है लेकिन यह उनकी बहुत बड़ी गलती साबित हुई है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि दीदी दो सीटों पर हारोगी तो टीएमसी का भविष्य में चलना मुश्किल हो जाएगा।