केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के संसदीय क्षेत्र बक्सर में 7 से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले श्रीराम कर्मभूमि न्यास के तत्वाधान में मुझमें राम… सनातन संस्कृति समागम श्री वामनेश्वर-श्री रामकर्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महाकुम्भ के निमित गुरुवार को लखनऊ में गोरक्षपीठाधीश्वर, उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा श्रीराम पुरूषार्थ यात्रा का शुभारंभ भगवान श्रीराम चरण पादुका का पूजन कर किया गया। यह यात्रा प्रभु श्रीराम चरण पादुका को अयोध्या होते हुए बक्सर 5 नवम्बर की शाम पहुँचेगी। 15 नवम्बर के बाद जनकपुर धाम नेपाल के लिए यात्रा प्रस्थान करेगी। भगवान राम जब पहली बार अयोध्या से बक्सर होते हुए जनकपुर धाम गए थे, उस रूट पर यात्रा के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रमुख स्थानों से परिचय कराया जाएगा। भविष्य में इसे पर्यटन परिपथ के रूप में विकसित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे यात्रा व समागम महाकुंभ के संयोजक हैं। उन्होंने बताया कि यह यात्रा बिहार में सांस्कृतिक विरासत के सजाने व सवारने में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी। इस मौके पर उत्तरप्रदेश सरकार मंत्री श्री दयाशंकर सिंह, पंडित सुनील भराला, बाबा सत्यनारायण मौर्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।