बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ इंडस्ट्री के काफी टैलेंटेड और शानदार एक्टर्स में से एक हैं। इंस्टाग्राम पर कई बार जैकी अपनी पोस्ट के जरिए फैन्स को खुश करते हैं। आज जैकी श्रॉफ अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। जैकी के इस स्पेशल दिन पर पत्नी आयशा श्रॉफ ने एक खूबसूरत नोट लिखा। इस पर दिशा पाटनी ने जैकी श्रॉफ को विश करते हुए कॉमेंट किया है। 

आयशा श्रॉफ ने ‘हीरो’ एक्टर जैकी की क्लोजअप फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे, दुनिया के बेस्ट पिता को, उस इंसान को, जिसका दिल दुनिया में सबसे बड़ा है।” इसके साथ ही आयशा श्रॉफ ने टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ को टैग किया है। 

इस पर टाइगर और कृष्णा श्रॉफ की दोस्त दिशा पाटनी ने भी कॉमेंट करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे अंकल।” मालूम हो कि जैकी श्रॉफ की कई फिल्में हिट हुई हैं। इसमें हीरो, परिंदा, करमा, राम लखन समेत कई फिल्में शामिल हैं। इन्होंने अपना डेब्यू फिल्म ‘स्वामी दादा’ (1982) से देव आनंद की फिल्म से किया था। 

अब जैकी श्रॉफ, सलमान खान की फिल्म ‘राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा मुख्यू भूमिका निभा रहे हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here