वाराणसी। विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने शनिवार को मणौली, नाथूपुर ,भूलनपुर, जलाली पट्टी, पहाड़ी, गणेशपुर, कंदवा, कंचनपुर के जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए समय से पूर्व वर्षा होने से पहले बीएलडब्ल्यू के तीन तरफ ऐसे गांव जो नगर निगम में चले गए हैं से जल निकासी को सुचारू रूप से कराने के लिए शनिवार को नगर आयुक्त समेत नगर निगम के सभी बड़े अधिकारियों को बुलाकर उन्हें बीएलडब्ल्यू के कंदवा गेट से पहाड़ी गेट होते हुए मणौली के पास ले जाकर जल जमाव होने वाले स्थान को दिखाते हुए समुचित जल निकासी कराने हेतु कहा।
विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने अधिकारियों से कहा कि यदि समय से यह कदम उठा लिया गया तो गांव की बरसात में होने वाली जलजमाव की समस्या से हमेशा हमेशा के लिए छुट्टी हो जाएगी। नगर आयुक्त समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, वाराणसी प्रधान संघ के अध्यक्ष कमलेश पाल, पूर्व प्रधान सलगू पटेल, गोपाल पटेल, मंडल अध्यक्ष सुधीर प्रजापति, लल्ला पटेल तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
इसके बाद विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने बीएलडब्ल्यू में चल रहे टीकाकरण केंद्र पर जाकर देखा। इस समय इस अवसर पर डीएलडब्ल्यू में के हॉस्पिटल के सीएमओ और अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे। विधायक ने वैक्सिनेशन करवा रहे लोगों से उनका कुशलक्षेम पूछते हुए वैक्सिनेशन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है के बाबत भी जानकारी प्राप्त की। लोगों ने व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान बहुत ही सुचारु रुप से टीकाकरण हो रहा था। 18 वर्ष से 45 वर्ष तथा 45 वर्ष से ऊपर वालों का अलग-अलग काउंटर बनाया गया था और लोग बहुत ही अच्छी तरह से टीका लगवा रहे थे। यहां पर उपस्थित सभी कर्मचारीगण आने वाले लोगों का ध्यान रखते हुए टीकाकरण में मदद कर रहे थे।