पहले से ही मुश्किलों में घिरे बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को एक और झटका लगा है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी का टिकट काट दिया है. मायावती ने इस सीट पर अपने नए प्रत्याशी के नाम का ऐलान भी कर दिया है. शुक्रवार सुबह मायावती ने मऊ विधानसभा सीट से मुख्तार अंसारी के टिकट काटे जाने की घोषणा की. मायावती ने साफ कहा कि विधानसभा चुनाव में बसपा किभी बाहुबली या माफिया को टिकट नहीं देगी.
मायावती ने मुख्तार का टिकट काटकर मऊ से बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को उम्मीदवार बनाया है. मायावती ने ट्वीट कर कहा, “बसपा का अगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए. इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि यूपी के बीएसपी स्टेट अध्यक्ष श्री भीम राजभर के नाम को फाइनल किया गया है.”