एलजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस बिहार में ‘आभार यात्रा’ की शुरुआत करने जा रहे हैं. हाजीपुर सांसद 16 अगस्त से अपने संसदीय क्षेत्र से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर जनता का आभार व्यक्त करेंगे. बता दें कि हाजीपुर में एलजेपी के पारस गुट ने जिले के सर्किट हाउस में एक बैठक की.

बैठक में एलजेपी के राष्ट्रीय महासचिव श्रवण अग्रवाल ने बताया कि पशुपति पारस 16 अगस्त से आभार यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस बार वे लंबे समय तक बिहार में रहेंगे और पूरे बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान पार्टी के जो कार्यकर्ता इधर-उधर हैं, सबको संगठित करने का काम किया जाएगा. सभी को समेट कर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस दिवंगत नेता रामविलास पासवान वाला स्नेह देंगे.

मालूम हो कि लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में बीते दिनों हुए बगावत के बाद पार्टी दो गुटों में बंट गई है. एक गुट का प्रतिनिधित्व जमुई सांसद चिराग पासवान कर रहे हैं. वहीं, दूसरे गुट ने केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को अपना नेता माना है. चाचा से धोखा मिलने के बाद चिराग इन दिनों अपना जनाधार मजबूत करने के लिए आशीर्वाद यात्रा के तहत पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं. पिता की जयंती के अवसर पर उन्होंने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है.

ऐसे में अब पशुपति पारस भी भतीजे चिराग की ही तरह पूरे बिहार का दौरा करेंगे और जनता को अपनी ओर करने की कोशिश करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here