वाहन निर्माता कंपनी जीप इंडिया ने आज स्थानीय स्तर पर असेंबल की गई एसयूवी रैंगलर को लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 53.90 लाख रुपये है।

कंपनी ने स्थानीय स्तर पर असेंबल की गई एसयूवी रैंगलर को दो वेरिएंट्स – अनलिमिटेड और रूबिकन में लॉन्च किया है।

जीप इंडिया ने फरवरी में रैंगलर का प्रोडक्शन शुरू किया था। कंपनी के अनुसार, दोनों वेरिएंट्स भारत स्टेज 6 कंप्लॉयंट 2.0-लीटर, इन-लाइन 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन द्वारा संचालित हैं।

यह पावरट्रेन जीप इंडिया ग्रुप के ग्लोबल मीडियम इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित है और 268 हॉर्सपावर और 400 एनएम का टार्क पैदा करता है और यह आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी लैस है।

जीप इंडिया के प्रबंध निदेशक पार्थ दत्ता ने कहा, “हमने देशभर में 26 स्थानों पर स्थानीय स्तर पर असेंबल की गई एसयूवी रैंगलर की बिक्री और सेवा सुनिश्चित कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here