यूँ तो मानव जीवन मे हर कोई कभी न कभी डिप्रेशन अर्थात अवसाद का शिकार होता है। लेकिन इस समय यह रोग तेजी से घर बनाता जा रहा है।

बताने की जरूरत नहीं कि कोरोना महामारी के चलते लोगों को अपने घरो में रहकर काम करना पड़ रहा है, इससे बहुतेरे अपने परिजनों, मित्रो व रिश्तेदारों से नहीं मिल पा रहे है। इसके अलावा इस महामारी से परिवार की सुरक्षा एव बिगड़ती आर्थिक स्थिति को लेकर बहुत चिंतित रहने लगे है और यही कारण है कि व्यक्ति अवसाद का शिकार होता जा रहा है। हालांकि कुछ लोग डिप्रेशन की समस्या को हल्के में लेते है।उनको लगता है यह समस्या अपने आप ठीक हो जाएंगी, किन्तु ऐसा नहीं होता है। यदि व्यक्ति को किसी तरह की समस्या है तो उसका उपाय चिकिस्तक से बेहतर कोई नहीं दे सकता हैं। इसी समस्या पर आगामी रविवार 25 अक्टूबर को अपराह्न तीन बजे से एबी फाउण्डेशन ने वेबिनार का आयोजन किया है। इसमे जाने माने विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

AB foundation is inviting you to a scheduled Zoom meeting.

Topic: Mental Health
Time: Oct 25, 2020 03:00 PM Mumbai, Kolkata, New Delhi

Join Zoom Meeting
https://us02web.zoom.us/j/89702331890?pwd=YzJGY25tQ1V0TnBHQzdqTHBHZ2ZEQT09

Meeting ID: 897 0233 1890
Passcode: 967596

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here