गुवाहाटी। गुवाहाटी नगर निगम चुनाव (जीएमसी) में भाजपा क प्रचंड ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी के लोगों को आभार जताते हुए कहा कि विकास के एजेंडे पर निर्माण करने के लिए एनडीए को असम में एक शानदार जनादेश दिया गया है, इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। गौरतलब है कि एनडीए को 60 में 58 वार्डों में जीत हासिल हुई है।

आपको बता दें कि नौ साल के अंतराल के बाद गुवाहाटी नगर चुनाव हुए। जिसमें 57 वार्डो में 197 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। इस चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया गया। 

इसके साथ ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ऐतिहासिक जीत के सभी को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी नगर निगम चुनाव के रुझान भाजपा की जीत को दर्शा रहे हैं, मैं भाजपा की सहयोगियों और गुवाहाटी के लोगों को जीएमसी चुनाव में 58/60 वार्डों की ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए धन्यवाद देता हूं। 

इसके पूर्व जीएमसी चुनाव में भाजपा ने 52 और उसकी सहयोगी पार्टी अगप (एजीपी) ने छह सीटें जीती हैं। इसके अतिरिक्त आम आदमी पार्टी का भी खाता खुला है। आम आदमी पार्टी ने 38 उम्मीदवार उतारे थे। जिनमें से एक ही उम्मीदवार को जीत मिली है। असम जातीय परिषद को भी एक वार्ड में जीत मिली है। कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। उसका खाता भी नहीं खुल सका।

गौरतलब है कि जीएमसी चुनाव में भाजपा ने 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से तीन निर्विरोध निर्वाचित हो गए। कांग्रेस ने 54, आप ने 38, असम जातीय परिषदने 25 और माकपा ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।