नगर प्रतिनिधि

महाराष्ट्र और केरल में कोरोना वायरस के नए मामले में बढ़ोत्तरी को लेकर वाराणसी में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। अब इन दो जगहों से वाराणसी के बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां सभी यात्रियों की एंटीजन जांच और लक्षण वाले मरीजों की आरटीपीसीआर जांच करेगी। पॉजीटिव आने वालों को डॉक्टरों की देखरेख में क्वारंटीन कराया जाएगा।

देश में महाराष्ट्र-केरल में भले ही कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के मामलों में संख्या बहुत कम है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर एयरपोर्ट के साथ ही रेलवे और बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सूचना भी लेकर उनकी निगरानी भी की जाएगी। इसके अलावा आवश्यकतानुसार जांच की कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि जो भी यात्री दोनों राज्यों से यात्रा कर आते हैं, अगर कोई लक्षण मिलता है तो नजदीकी सरकारी अस्पताल जाकर निशुल्क कोरोना जांच करा सकते हैं। 

एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटीन रहना होगा। पॉजिटिव आने पर होम आईसोलेशन या फिर जरूरत के हिसाब से अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। आरटीपीसीआर द्वारा जांच में निगेटिव मिलने के बाद एक सप्ताह तक क्वारंटीन रहना होगा। इधर सीएमओ कार्यालय पर सहायक मलेरिया अधिकारी केके राय ने एयरपोर्ट पर कोरोना जांच करने वाली टीम के सदस्यों को पूरी मुस्तैदी के साथ जांच करते रहने की बात कही। 

एयरपोर्ट पर दो शिफ्ट में होगी स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती
महाराष्ट्र, केरल के अलावा अंतरराष्ट्रीय विमान से आने वाले यात्रियों की बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट पर जांच के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती कर दी गई हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के प्रभारी डॉ. शेर मोहम्मद ने बताया कि यहां जांच दो शिफ्ट में कराई जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। यहां से सैंपल लेकर उसे जांच के लिए मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भेजा जाएगा।

अगर कोई पाजीटिव आता है तो उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जाएगा। एयरपोर्ट पर आने वाली यात्रियों के सामानों का सैनेटाइजेशन कराने के साथ ही बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सूचना प्रसारित कराई जा रही है। डॉ. शेर मोहम्मद ने बताया कि विदेशी यात्रियों की पहले से जांच हो रही है, अगर इस दौरान किसी के द्वारा नियम तोड़ा गया तो महामारी अधिनियम के तहत कारवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here