देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए मंदिर से लेकर गुरुद्वारे तक मदद के लिए आगे आ रहे हैं। एक तरफ जहां ग्वालियर में राधा स्वामी सत्संग भवन में मरीजों के लिए 2000 बेड की व्यवस्था की गई है वहीं नोएडा सेक्टर-18 में मौजूद एक गुरुद्वारा कोरोना मरीजों को खाना मुहैया करा रहा है। गुरुद्वारे पहले से ही लंगरों के लिए फेमस हैं। वह हर दिन हजारों-लाखों की तादाद में भूखों को लंगर खिलाते हैं। कोरोना मरीजों की मदद के लिए भी गुरुद्वारे आगे आ रहे हैं।
नोएडा सेक्टर-18 गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी ने बताया कि कोरोना के वो मरीज जो क्वारंटीन हैं और खाना नहीं बना पा रहे हैं, वह उन लोगों को खाना बनाकर भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह ये नेक काम सितंबर महीने से ही कर रहे हैं। लेकिन मौजूदा हालात में इसकी बहुत ज्यादा जरूरत है।
सेक्टर-18 गुरुद्वारे की नेक पहल !
बतादें कि दिल्ली-नोएडा में बड़ी तादाद में क्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। बहुत से लोग अस्पतालों में भर्ती हैं तो कम संक्रमण वाले मरीज होम क्वारंटीनऔर क्वारंटीन सेंटरों में अपना इलाज करा रहे हैं। गुरुद्वारा ऐसे कोरोना मरीजों को खाना मुहैया करा रहा है जो बीमार होने की वजह से खाना नहीं बना पा रहे हैं।
यूपी समेत दिल्ली-एनसीआर में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं। पिछले चौबीस घंटों में यूपी में 27 हजार से ज्यादा मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं 120 लोगों की जान गई है। लखनऊ में संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। पिछले चौबीस घंटों में 5913 मामले अकेले लखनऊ से सामने आए हैं। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान भी बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। मौजूदा समय में यूपी में 1,50,676 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, गाजियाबाद, मेरठ, लखीमपुर खीरी और जौनपुर में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं।
देश में कोरोना के 2,61,500 नए मामले
कोरोना का प्रसार अब पूरे देश में हो चुका है। रोजाना सामने आ रहे मामलों ने भी 2 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि अब मामले ढाई लाख से ज्यादा सामने आने लगे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना की डेली टेली को 2 लाख से ढाई लाख तक पहुंचने में केवल तीन दिन का समय लगा यानी केवल तीन दिनों में कोरोना के मामले 2 लाख से उछाल मारकर ढाई लाख तक आ पहुंचे। वहीं देश में कोरोना से बीते 24 घंटे में 1,501 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,61,500 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब देश में 1,47,88,109 हो गई है। 1,501 नई मौतों के बाद भारत में कुल मौतों की संख्या अब 1,77,150 हो गई है।