राजनाथ सिंह राजीव
एयरपोर्ट प्रतिनिधि

बाबतपुर। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भगवान भास्कर के तेज से खिली धूप के फलस्वरुप अर्से बाद विमान सेवाओं ने भरी सुचारू उड़ान।

वाराणसी से आवागमन करने वाली लगभग दर्जनभर विमान सेवाओं की उड़ान सुचारू रूप से संचालित हुई इस बीच दोपहर 2:00 बजे तक करीब एक दर्जन विमानों ने अपने निर्धारित समय से प्रस्थान आगमन व प्रस्थान किया। इन विमान सेवाओं में शामिल गो एयर, इंडिगो, विस्तारा स्पाइसजेट व एयर इंडिया की तमाम उड़ान सेवाएं सुचारू रूप से वाराणसी से प्रस्थान की कुछ विमान विलंब से जरूर पहुंचे लेकिन प्रस्थान के दौरान वे अपने निर्धारित समय पर वाराणसी से उड़ान भरने में सफल रहे।

इस संबंध में पूछे जाने पर टर्मिनल प्रबंधक संजय ने बताया कि अपराहन 1:00 बजे तक वाराणसी से आवागमन करने वाली लगभग सभी विमान सेवाएं समय से प्रस्थान की उन्होंने बताया कि गो एयर की उड़ान 5 जनवरी तक रद है जो कि रात्रि में 10:00 बजे वाराणसी से दिल्ली के लिए प्रस्थान करती थी। इस संबंध में पूछे जाने पर हवाई अड्डा निदेशक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 1:30 बजे तक विमानों की आवाजाही सामान्य रूप से संचालित हैं जिससे विमान यात्रियों समेत अन्य ने राहत की सांस ली अभी दो अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवाओं के भी अपने निर्धारित समय से ही प्रस्थान करने की सूचना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here