विशेष संवाददाता

भोपाल। चिदंबरम, उनके सुपुत्र कार्ति, शशि जरूर, मणि शंकर अय्यर जैसे नेताओं से अलग लाइन लेते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का दिल खोल कर स्वागत किया और कहा कि राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी कर कहा, ‘मैं अयोध्या में राममंदिर निर्माण का स्वागत करता हूं। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ भारत में ही संभव है।

गौरतलब है कि  आगामी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि-पूजन होने वाला है. इसको लेकर आमजन में उत्साह है। अमरनाथ ने इन्हीं आम जन की भावनाओं को प्रतिबिंबित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका भूमिपूजन करेंगे। इसके लिए देश के कई कोनों से भारतवासी अपनी अपनी श्रद्धानुसार सामग्री भेज रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here