सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर में युवती के आत्महत्या करने के बाद एक नया खुलासा हुआ है। युवती का रिश्ता तय होने के बाद से लगातार उसका प्रेमी उसे देख लेने की धमकी देता रहता था। एक दिन तो प्रेमी ने यहां तक कह दिया था कि जिस दिन तुम्हारी बारात आएगी तो देखना मैं क्या करता हूं। इससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। बताते हैं कि युवती ने जिस समय फांसी लगाई उस समय प्रेमी से ऑनलाइन कॉल पर बातचीत जारी थी। युवती की आत्महत्या से अनजान फौजी प्रेमी उसे आधे घंटे तक कॉल करता रहा था। कोई जवाब न मिलने पर फौजी ने मैसेज भी किए। परिवार वालों ने फौजी प्रेमी पर ही उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। माता और पिता ने बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। परिवार वालों ने मांग की है कि उसकी बेटी की आत्महत्या करने के लिए उकसाने वाले फौजी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए तभी उसकी बेटी को इंसाफ मिल सकेगा।
25 साल की शगुफ्ता का सेना में तैनात जवान गणेश से कई महीनों से अफेयर चल रहा था। परिवार वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो युवती का दूसरी जगह निकाह तय कर दिया गया। परिवार वालों ने बताया कि शगुफ्ता का मई में ब्याह था। ब्याह से पहले बेटी की मौत की खबर से मानो उनकी दुनिया ही उजड़ गई हो। बेटी का जब जनाजा उठा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतका के भाई ने भी प्रेमी फौजी गणेश पर उसकी बहन को सुसाइड करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि जिस समय बहन ने फोसी लगाई थी गणेश ऑनलाइन कॉल पर था। वह लगातार उसकी बहन को मैसेज कर रहा था।
आत्महत्या के लिए मजबूरन करने का मुकदमा दर्ज
परिवार वालों ने पुलिस को दी तहरीर में फौजी के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूरन करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। युवती के भाई जहीन हाशमी ने बताया कि गणेश गुप्ता पठानकोट में आर्मी सप्लाई कोर में तैनात है। जहीन हाशमी ने बताया कि मैं सुलतानपुर में था। मेरे पास घर से फोन आया कि रोशन ने आत्महत्या कर ली है। हम जब घर आए तो उसका मोबाइल ऑनलाइन चल रहा था, वो फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी थी।
मृतका शगुफ्ता के आत्महत्या करने के बाद पूरा परिवार बदहवास है। भाई से लेकर पिता और मां भी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सबकुछ करने को तैयार हैं। युवती की मां ने यहां तक कह डाला कि अगर हमारी लड़की को इंसाफ नहीं मिला तो हम जेल तक कांटेंगे, पर इंसाफ दिलाकर रहेंगे। मां ने बताया कि बेटी की मई में शादी थी। मां ने बताया कि फौजी ने उसकी बेटी को एक मोबाइल दिया था, जिसको उसने छीनकर तोड़ दिया था। युवती का रिश्ता तय होने पर प्रेमी ने उसकी बेटी को धमकी दी थी। बेटी के प्रेमी ने कहा था कि जिस दिन तुम्हारी बारात आएगी तो देखो मैं क्या करता हूं। इसके बाद उसे उसकी बेटी परेशान रहने लगी थी।