नई दिल्ली । दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसक वारदात के बाद लोगों की किसान आंदोलन से सहानुभूति खत्म हो चुकी है। पहले दिल्ली-जयपुर पर बैठे किसानों को स्थानीय लोगों ने अल्टीमेटम दिया था। अब आज सिंघु बॉर्डर पर भी किसानों को लेकर पास के गांव वालो मे गुस्सा नजर आने लगा।

खबरों के अनुसार सिंघु बॉर्डर पर गांव वालों ने नारेबाजी की है। इसके साथ ही गांव वालों ने हाइवे को खाली करने की मांग की है। लाल किले में धार्मिक झंडा फहराए जाने की वजह से गांव वालों में बेहद नाराजगी देखने को मिली है। गांव वालों का कहना है कि लाल किले पर जिस तरह से तिरंगे का अपमान हुआ है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि दिल्ली में रिपब्लिक डे के दिन जगह-जगह हुई हिंसक वारदात और लाल किले पर निशान साहेब का झंडा फहराए जाने के बाद जगह-जगह लोगों में गुस्सा है। इससे पहले दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मसानी बैराज के पास बैठे किसानों को स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बाद वापस लौटना पड़ा था। दिल्ली में हुई घटना से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा था और ग्रामीणों ने पंचायत कर प्रदर्शनकारियों को अल्टीमेटम दिया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here