नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले एक अंतरराज्यीय हथियार व कारतूस तस्कर को गिरफ्तार कर हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है। तस्कर मध्य प्रदेश के बदवानी से अवैध हथियार खरीदकर उसे दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टरों व बदमाशों को आपूर्ति करता था। बरामद हथियार व कारतूस दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को आपूर्ति की जानी थी। तस्कर की स्विफ्ट डिजायर कार के दोनों दरवाजे व डिग्गी से पुलिस ने 35 सेमी आटोमेटिक पिस्टल, 60 कारतूस, मोबाइल व सिमकार्ड बरामद किए गए। कार पांडवनगर से चुराई गई थी।
डीसीपी स्पेशल सेल संजीव कुमार यादव के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम आशीष कुमार पांडेय है। वह उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज का रहने वाला है। कानपुर से उसने स्नातक की डिग्री ली है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण दो साल पहले आशीष की मुलाकात कुछ हथियार तस्करों से हो जाने पर उसने जल्द अत्यधिक पैसा कमाने के लिए तस्करी का धंधा शुरू कर दिया।
हथियार छिपाने के लिए उसने कार के दोनों दरवाजे में गोपनीय कैविटी बनवा रखा था। पूछताछ में आशीष ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से 7500 रुपये की दर से पिस्टल खरीदता है। भारी मात्रा में हथियार खरीदने वाले को वह प्रति पिस्टल 15 हजार की दर और एक हथियार खरीदने वाले को 25 से 35 हजार रुपये में बेचता था। बरामद हथियार व कारतूस उसने बदवानी के रहने वाले प्रहलाद उर्फ जग्गू से खरीदकर दिल्ली लाया था।
गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर स्पेशल सेल ने दिल्ली-एनसीआर में हथियार व कारतूस तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। उसी क्रम में स्पेशल सेल को सात जनवरी को सूचना मिली कि आशीष नाम का तस्कर पिस्टल व कारतूस लेकर स्विफ्ट डिजायर कार से कल्याण पाश्र्वनाथ जैन मंदिर पीतमपुरा के पास आने वाला है। उक्त हथियार व कारतूस किसी को आपूर्ति की जानी है।
एसीपी जसबीर सिंह, इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक व कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम से वहां से आशीष को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर दोनों दरवाजे के कैविटी से 8 पिस्टल व पीछे डिग्गी से स्पेपनी के बीच से 17 पिस्टल व 60 कारतूस बरामद हुए। कार के बारे में पता करने पर वह कुछ महीना पहले पांडवनगर से चुराई गई थी।