नई दिल्ली। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पुलिस और सेना को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोई संस्था जितनी ज्यादा भ्रष्ट होती है वो उतनी ही ज्यादा राष्ट्रवाद की बात करती है। दीक्षित ने ये बयान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आई रिपोर्ट्स के संदर्भ में दिया है। जिसमें कहा गया है कि ‘पुलिस ने यहां एक मुस्लिम परिवार के घर को नुकसान पहुंचाया है और उनसे कहा है कि आपके पास केवल दो जगह हैं, पाकिस्तान और कब्रिस्तान।’
दीक्षित ने आगे कहा, ‘आधे से ज्यादा पुलिस तो हमारी भ्रष्ट है, वो अपना भ्रष्टाचार कैसे मिटाएं? तो सबसे पहले आप राष्ट्रवादी टाइप का नारा लो, दिखाओ कि हम ऐसा काम करते हैं जिसमें सवाल ना पूछे जाएं। जितनी भ्रष्ट संस्था उतनी ज्यादा वो राष्ट्रवाद की बात करेगी। जब कोई पुलिस या फौज ऐसे नारे लगाए, समझ लो कोई ना कोई काली करतूत वो छिपा रही है।’
दीक्षित ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने कहा अधिकतर (पुलिस) भ्रष्ट है, ये नहीं कहा कि सब भ्रष्ट हैं। राजनेता जनता के प्रति जवाबदेह हैं, ठीक उसी तरह पब्लिक सर्विसेज भी जवाहदेह हैं। जब पुलिस निष्पक्षता से काम नहीं करती, तो लोगों को महसूस होता है कि पुलिस संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों को पूरा नहीं कर रही है।’
मेजर जनरल जीडी बख्शी ने क्या कहा?
संदीप दीक्षित के बयान पर भारतीय सेना के रिटायर्ड अफसर मेजर जनरल जीडी बख्शी ने कहा, ‘संदीप दीक्षित को अपमानजनक बयानों से मीडिया की लाइमलाइट में आने की कोशिश करने की आदत है। वह सेना प्रमुख पर नियमित रूप से हमला करते रहे हैं, वह बहुत निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। एक बार उन्होंने सेना प्रमुख को सड़क छाप गुंडा कहा था। आज, कह रहे हैं कि भारत की पुलिस फोर्स भ्रष्ट है। मुझे नहीं लगता है हमें इन बयानों को गंभीरता से लेना चाहिए।’