आरोपियों को परिजनों ने ही किया जौनपुर पुलिस के हवाले

वाराणसी। हुकुलगंज में बीते मंगलवार की रात सर्राफ सतीश चंद्र सेठ की हत्या और लूटपाट के दो आरोपियों को शुक्रवार को उनके परिजनों ने ही जौनपुर जिले की केराकत थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।

दोनों आरोपितों को उनके स्वजनो ने ही लूटे गए आभूषणों के साथ केराकत कोतवाली ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। दोनों ने अपराध कुबूल कर लिया ह‍ै, वहीं पुलिस उनसे हत्‍या को लेकर पूछताछ कर रही है।

थानागद्दी निवासी सतीश चंद्र सेठ (52) की हुकुलगंज में ‘आरती ज्वेलर्स’ नाम से सर्राफा की दुकान थी। दुकान के पिछले हिस्से में ही उनका निजी मकान भी था। मंगलवार की रात वह दुकान बंद कर गली के रास्ते घर में जा रहे थे। उसी समय केराकत निवासी राजेश सेठ अपने भांजे प्रयागराज निवासी संदीप कुमार और दो अन्य साथियों के साथ सतीश चंद्र के पास पहुंचा। पूर्व परिचित होने के नाते सतीश सभी को घर में ले गया। लेकिन लालचवश सभी ने मिलकर दुकान के पिछले कमरे में सतीश चंद्र की गला रेतकर हत्या कर दी और लाखों रुपये मूल्य के आभूषण लूट कर फरार हो गए।

हत्या और लूट में अपने हिस्से आए आभूषणों को बोरी में लेकर राजेश भांजे संदीप के साथ घर पहुंचा। इतने अधिक आभूषण देखकर स्वजनों का माथा ठनक उठा। वे पूछताछ करने लगे तो दोनों ने पूरी बात बता दी। इससे परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने दोनों को लूट के आभूषणों संग ले जाकर केराकत कोतवाली में पुलिस को सौंप दिया। कोतवाल बिंद कुमार दोनों आरोपितों से गहन पूछताछ कर रहे हैं। आरोपितों से पूछताछ के लिए वाराणसी से भी पुलिस टीम रवाना हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here