मुख्यमंत्री अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर समीक्षा बैठक और कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर वापस लौट चुके हैं। इसके पहले बीएचयू हेलीपैड पर मुख्यमंत्री की फ्लीट और सुरक्षा में लगे अन्य व्यक्तियों के हुए एंटीजन टेस्ट में फ्लीट के ड्राइवर के पॉज़िटिव मिलने पर हड़कंप मच गया।

फिलहाल ड्राइवर को हॉस्पिटल भेजते हुए गाडी को बदल दिया गया। इसके बाद एहतियातन पूरे हेलीपैड को सेनेटाइज़ किया गया।

बता दें की सीएम की फ्लीट की एक कार के ड्राइवर का एंटीजन सीएम के आने के ठीक पहले पॉज़िटिव पाया गया जिसके बाद आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तुरंत ही ड्राइवर को वहां से कोविड गाइडलाइन के अनुपालन में अस्पताल भेजा गया और गाड़ी को भी वहां से हटा दिया गया जिसे उक्त ड्राइवर चला रहा था।

उसके बाद फायर सर्विस ने पूरे हेलीपैड और हेलीपैड एरिया को सेनीटाइज़ किया गया। इसके बाद अभी भी हेलीपैड और मुख्यमंत्री की फ्लीट सुरक्षा में लगे सभी कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here