अमेरिका में अधिकारियों का कहना है कि एक कंप्यूटर हैकर ने फ़्लोरिडा राज्य के एक शहर के पानी आपूर्ति संयंत्र को हैक कर पानी में ज़हरीले रसायन मिलाने की कोशिश की थी जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि एक हैकर ने ओल्डस्मार शहर के वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम को हैक कर पानी में सोडियम हाईड्रॉक्साइड की मात्रा बढ़ाने की कोशिश की। लेकिन एक कर्मचारी की इस पर नज़र पड़ गई और उसने इसे रोक दिया।

पानी में एसिडिटी रोकने के लिए सोडियम हाईड्रॉक्साइड का कम मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है इस मात्रा के बढ़ने से गंभीर परीणाम हो सकते हैं।

ओल्डस्मार शहर के मेयर का कहना है कि कोई बुरा व्यक्ति है जो ये काम कर रहा था। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और ये भी पता नहीं चला है कि हैक करने की कोशिश अमेरिका के भीतर से हुई है या किसी बाहरी देश से।

ओल्डस्मार के वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम को नियंत्रित करने वाले कंप्यूटर को शुक्रवार को बाहर से नियंत्रण में लिया गया था।

द टेम्पा बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्लांट के एक ऑपरेटर ने सुबह के वक्त सिस्टम में दखल को देखा था लेकिन उसे लगा कि उसके सुपरवाइज़र ऐसा कर रहे हैं।

लेकिन उसी दोपहर फिर से ऐसा प्रयास किया गया और इस बार हैकर ने ट्रीटमेंट प्लांट के सॉफ़्टवेयर को हैक कर लिया और सोडिमय हाईड्रॉक्साइड की मात्रा 100 प्रति दस लाख से बढ़ाकर 11100 प्रति दस लाख कर दी।

ऑपरेटर ने इसे तुरंत सामान्य स्तर पर परिवर्तित कर दिया। सोडियम हाईड्रॉक्साइड त्वचा और आंखों में जलन पैदा कर सकता है और इससे बाल भी झड़ सकते हैं. ये संक्षारक होता है।

यदि कोई इसे निगल लेता है तो इससे मुंह, गले और पेट को नुकसान हो सकता है।।उल्टी और चक्कर आने के अलावा डायरिया भी हो सकता है।

काउंटी शेरिफ़ बॉब ग्वालटिएरी का कहना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here