पिछले कुछ सालों में हाई इनकम ग्रुप के लोगो को इनकम टैक्स में राहत काफी कम कर दी गई, जिससे इन लोगो में सरकार के प्रति असहमति की भावना बनी हुई है। टैक्स कंसल्टेंट सी के मिश्रा बताया कि लोग सोचते हैं कि सरकार को उनको कुछ खास छूट देना चाहिए, जैसे कि बड़े लोगो को बहुत जायदा ट्रैवल करना होता है उनको एयरपोर्ट पर अलग से लाइन मिलनी चाहिए। बैंक और अस्पताल में उनके लिए कुछ रेटिंग की व्यवस्था हो जिसे सहुलियत मिल सके। टैक्स का एक बहुत भाग बड़ी कंपनी और अच्छी सैलरी वाले लोगो की तरफ से आता है.
मतलब ये है की उनको टैक्स देने के बदले में सरकार कुछ दे, वही पर भारत में पूंजीगत खर्चे को बढ़ाया जा रहा है सभी राज्यों में पूंजीगत खर्चे हो रहे जिससे लोगो को रोजगार और सुविधा मिल रही है और उनके जीवन स्तर में विकास हो रहा.
भारत अभी विकास शील देश है यहाँ पर हर देश की तरह परिस्तिथि अलग है सभी को अच्छी लाइफ स्टाइल के लिए सरकार ने अलग अलग परियोजना के माध्यम से रोजगार दे रही है