कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दिया यथासंभव मदद का भरोसा

वाराणसी। बीती रात लंका थानाक्षेत्र के नगवा इलाके के रहने वाले दो सगे भाइयों को रविदास गेट के पास उनकी फल की दुकान पर 7 से 8 लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था। इस घटना में एक की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी वहीं एक हमलावर को आस-पास के लोगों ने पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया। इस बात से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने मंगलवार की सुबह रविदास गेट और आस पास की दुकाने बंद करकर थाने के सामने धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की।

लोगों की भीड़ और दुकानों को बंद कराये जाने की सूचना पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर विकास चंद्र त्रिपाठी कई थानों की पुलिस फ़ोर्स के सतह मौके पर पहुँच गए। कुछ ही देर बाद पहुंचे कैंट विधायक और जिश्ना पुलिस कमिश्नर ने परिजनों से वार्ता की और उन्हें कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक का एक 8 साल का बेटा है जहां पढता है उस स्कूल के प्रिंसिपल से उन्होंने बात कर समुचित खर्च उठाने की बात कही है। इसके अलावा परिजनों के मुआवज़े की मांग पर उन्होंने कहा कि तहसीलदार महोदय उपस्थित हैं जो वो अतिशीघ्र दिलाया जाएगा और रही बात पत्नी पढ़ी-लिखी है किसी भी विभाग में संविदा पर नौकरी की बात की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री महोदय से भी राहत कोष द्वारा मदद दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि एडिशनल कमिश्नर विकास चंद्र त्रिपाठी मौजूद हैं और पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया बाकी को भी सीसीटीवी के माध्यम से ट्रेस किया जा रहा और जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here