खाने के शौकीन लोग दुनियाभर में देखने को मिलते हैं। कुछ को बेहद सस्ता और स्ट्रीट फूड खाने में दिलचस्पी होती है कुछ को महंगे से महंगा। वहीं मुगलों की बिरयानी को भी लोग बेहद पसंद करते हैं। खासकर भारत में लगभग हर मांसाहारी व्यक्ति की ये पहली पसंद होती है। लेकिन क्या कोई इसके लिए 20 हजार रुपये खर्च कर सकता है? दरअसल 20 हजार कीमत के साथ दुबई का एक रेस्टोरेंट सबसे महंगी बिरयानी बेचने का दावा करता है।

दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (DIFC) में स्थित एक रेस्तरां ‘बॉम्बे बोरो’ ने हाल ही में ‘रॉयल ​​गोल्ड बिरयानी’ नामक विशेष बिरयानी प्लेट लॉन्च की है। बिरयानी को एक बड़ी गोल्डन प्लेट में परोसा जाता है और इसे 23 कैरेट सोने की पत्तियों (खाने वाली) से सजाया जाता है। एक प्लेट की कीमत 1000 दिरम है, जो लगभग 20,000 भारतीय रुपये हुआ।

क्या खास है  ‘रॉयल ​​गोल्ड बिरयानी’ में?

ब्रिटिश युग का ये भारतीय रेस्टोरेंट शाही बिरयानी की थाली परोसता है। इसमें केसर वाले चावल की बिरयानी होती है। साथ ही सोने के पत्तों से सजा कबाब होता है। कश्मीरी लैंब के सीक कबाब, पुरानी दिल्ली की लैंब चॉप्स, राजपूत चिकन कबाब, मुगलई कोफ्ता और मलाई चिकन भुना हुआ। इसके अलावा थाली में खास प्रकार की सॉस, करी और रायता रखा जाता है।

रॉयल्टी का अनुभव करने के लिए ये बिरयानी शानदार विकल्प है। इस शाही भोजन को एक थाल में परोसा जाता है और बिरयानी को 23 कैरेट ईटेबल सोने के साथ गार्निश किया जाता है। रेस्टोरेंट ने इंस्टाग्राम पर इस थाली की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है कि अब इस खानी को पहले से बुक करें! मौके पर ऑर्डर करें। हमें इसे तैयार करने के लिए 45 मिनट का समय लगता है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके लिए ये भोजन यादगार हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here