कोलकाता। बीजेपी की परिवर्तन रथयात्रा को पुलिस ने आज मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में रोक लिया है। पुलिस के मुताबिक, आज रथ यात्रा की अनुमति नहीं थी, इसी वजह से रथयात्रा को रोका गया। पुलिस और बीजेपी नेतृत्व के साथ बातचीत जारी है।।

इस बीच पश्चिम बंगाल में बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा को लेकर दायर पीआईएल की सुनवाई टल गई है। कोलकाता हाई कोर्ट में दायर पीआईएल की सुनवाई अब 11 फरवरी को होगी।

वैसे बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा पर प्रशासन की पहले दिन से ही टेढी नजर रही है। पहले दिन ही प्रशासन ने रथयात्रा निकालने की अनुमति काफी देर में दी थी। बीजेपी का आरोप था कि टीएमसी उन्हें रथयात्रा नहीं निकालने दे रही है। जबकि टीएमसी का कहना है कि हमसे कोई लेना-देना नहीं है, स्थानीय प्रशासन की ओर से रथ यात्रा का परमिशन जारी किया जाएगा।

बंगाल में सत्ता परिवर्तन के लिए बीजेपी रथ यात्रा निकाल रही है। इसकी शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 6 फरवरी को नबदीप से रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना की थी। आज फिर वो दो रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखाने के लिए बंगाल दौरे पर जा रहे हैं। ये यात्राएं चिल्लर मठ और झारग्राम से रवाना होंगी।

बीजेपी पूरे बंगाल में पांच रथयात्राएं निकालने वाली है। जेपी नड्डा आज दो रथयात्रों को रवाना करेंगे। इसके बाद 11 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बंगाल आएंगे और एक रथयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इन रथ यात्राओं में बीजेपी के कई सीनियर लीडर शामिल होते रहेंगे, जिसमें राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और योगी आदित्यनाथ शामिल हैं।

हर रथ यात्रा करीब 60-60 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। इस दौरान ममता सरकार के खिलाफ लोगों को एकजुट किया जाएगा और बीजेपी के लिए हवा बनाई जाएगी । इस रथ यात्रा का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। बंगाल बीजेपी की ओर से पीएमओ से टाइम लिया गया है।हालांकि, अभी पीएम मोदी का कार्यक्रम कंफर्म नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here