बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election Results) में एनडीए को स्पष्ट जनादेश मिला है। भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल युनाइटेड (JDU), हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) गठबंधन के खाते में 125 सीटें गईं हैं। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को 110 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने पांच सीट लाकर सभी को चौंका दिया। 

चुनावी नतीजों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में बीजेपी बड़ा भाई बनकर सामने आई है। पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। बीजेपी ने 67 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ बिहार की इस सियासी लड़ाई में अपने परचम लहराया है। वहीं, अगर जेडीयू की बात करें तो पार्टी को महज 37 प्रतिशत सीटों पर जीत मिली है। आपको बता दें कि सीटों के बंटवारे में जेडीयू के खाते में 122 सीटें गई थी। उनमें से सात पार्टी ने मांझी के हम को दिया था। हालांकि इसके बावजूद जदयू को महज 43 सीटों पर सफलता हाथ लगी। लोजपा ने ज्यादातर सीटों पर नुकसान पहुंचाया है।

भाजपा की बात करें तो राजद से 57 सीटों पर सीधी भिड़ंत हुई, जिसमें से 65 प्रतिशत पर बीजेपी को जीत मिली है। जदयू और आरजेडी की 61 सीटों पर सीधी लड़ाई हुई। नीतीश कुमार की पार्टी के इनमें से सिर्फ 33 प्रतिशत सीटों पर ही सफलता मिली। इस विधानसभा चुनाव में लोजपा ने जेडीयू को काफा नुकसान पहुंचाया है। चिराग पासवान की पार्टी ने करीब 34 सीटों पर जदयू का खेल बिगाड़ा है।

वोट प्रतिशत की बात करें तो बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को 23.1 एक प्रतिशत वोट मिले हैं। हालांकि आरजेडी इस चुनाव में सबसे ज्यादा 144 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी। इसके बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन बीजेपी का है। 19.5 प्रतिशत मतों के साथ दूसरे स्थान पर है। 15.4 प्रतिशत मतों के साथ जेडीयू तीसरे स्थान पर रही। इस चुनाव में कांग्रेस के खाते में 9.5 प्रतिशत वोट आए। वहीं, अपने दम पर चुनाव लड़ रही लोजपा को महज 5.7 प्रतिशत मतों के साथ संतोष करना पड़ा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here