बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म का इंतजार फैन्स को बेसब्री से था। ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने वाली यह फिल्म चर्चा का विषय थी। 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई। फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने संभाल जो ऑडियंस को अपने काम से इंप्रेस करने में कामयाब न हो सके। फिल्म के रिव्यूज भी अच्छे नहीं आए, लेकिन इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। 

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मुताबिक, लक्ष्मी ने सभी फिल्मों के व्यूअरशिप रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिलीज होने के कुछ ही घंटों में यह व्यूअरशिप के मामले में बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इस फिल्म ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इसपर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, “लक्ष्मी को जिस तरह से आप लोगों ने प्यार दिया और रिस्पॉन्स दिया, उसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। देश-दुनिया के लोगों ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगइन करके फिल्म देखी, वह भी इसके रिलीज के कुछ घंटों में, आप सभी की सराहना करता हूं। किसे रिकॉर्ड तोड़ना पसंद नहीं? फिर चाहे वह बॉक्स ऑफिस हो या ओटीटी प्लैटफॉर्म पर फिल्म की ओपनिंग नाइट, इस फीलिंग की तुलना किसी और चीज से नहीं की जा सकती है।”

बता दें कि इस फिल्म से राघव लॉरेंस ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है जो फैन्स को खुश करने में कामयाब न हो सके हैं। फिल्म की रिलीज से पहले यह कॉन्ट्रोवर्सी का भी शिकार हुई थी। कई वजहों से अक्षय कुमार की फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही थी, जिसके लिए लोगों ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here