सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। रिज़वी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 मई को सुनवाई करेगा।

दरअसल जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी पर हरिद्वार में हुए धर्म संसद में इस्लाम और पैगम्बर के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने का आरोप में 13 जनवरी को उनको गिरफ्तार किया गया था।

धर्म संसद में हेट स्पीच के आरोपी वसीम रिज़वी उर्फ जितेन्द्र नारायण त्यागी को उत्तराखंड हाई कोर्ट से जमानत देने से इनकार कर दिया।

हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ वसीम रिज़वी उर्फ जितेन्द्र नारायण त्यागी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की है।