नगर प्रतिनिधि
वाराणसी। लोकसभा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चंदाजीवी वाले बयान को लेकर विवाद शुरु हो गया है। अखिलेश यादव के ताजा बयान के खिलाफ अब काशी के संतों ने मोर्चा खोल दिया है। काशी के संतों में अखिलेश यादव ने चंदाजीवी संगठन वाले बयान को लेकर खासी नाराजगी है।
धर्म नगरी काशी में अखिल भारतीय संत समिति के प्रवक्ता और पातालपुरी मठ के प्रमुख महंत बालकदास ने जुबानी तंज के दौरान अशोभनीय टिप्पणी कर दी। महंत बालक दास ने ‘अखिलेश और उनके पिता मुलायम सिंह यादव को ‘मियां की औलाद’ बता दिया।
अयोध्या गोलीकांड और बटुकों पर हुए लाठीचार्ज की याद दिलाई
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे धन संग्रह अभियान पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने निशाना साधा था। उनके इसी बयान ने संतों को नाराज कर दिया है। महंत बालकदास यही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश और मुलायम का कोई अस्तित्व नहीं है। ये लोग साधु-संत, राम मंदिर और सनातम धर्म विरोधी हैं, इसलिए इनके बयानों पर बहुत ध्यान नहीं देना चाहिए।
अखिलेश यादव पर जुबानी हमला करते हुए महंत बालक दास ने उन्हें अयोध्या के गोलीकांड से लेकर काशी में प्रतिकार यात्रा के दौरान साधु-संतों और बटुकों पर हुए लाठीचार्ज की याद दिखाई। बालक दास ने कहा कि अयोध्या में इनकी सरकार ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं और काशी में भी साधु-संतों पर लाठी बरसाई थी।
अखिलेश के इस बयान पर विवाद
मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान आजमगढ़ से सांसद और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा था कि देश को आंदोलन की वजह से आजादी मिली। आंदोलनों के चलते कई अधिकार मिले। महिलाओं को वोटिंग का अधिकार भी आंदोलन करने से मिला।
महात्मा गांधी राष्ट्रपिता बने, क्योंकि उन्होंने अफ्रीका, देश और दुनिया में आंदोलन किए। उन आंदोलनों के बारे में क्या कहा जा रहा है? वे लोग आंदोलनजीवी हैं। मैं उन लोगों को क्या कहूं जो लगातार चंदा लेने को निकल जाते हैं, क्या वे चंदाजीवी संगठन के सदस्य नहीं हैं ?