नगर प्रतिनिधि
वाराणसी। कोरोना महामारी के बावजूद प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी उसी उत्साह के साथ अन्नकूट पर्व पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ की पंच बदन प्रतिमा की भव्य झांकी सजाई गई। श्रृंगार भोग आरती में बाबा की चल रजत प्रतिमा को स्थापित कर भव्य पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद 651 किलो मिठाइयों सहित कुल 56 प्रकार के व्यंजनों से बाबा को भोग लगाया गया। इसमे मिष्ठान के अलावा संपूर्ण भारतीय भोजन, मसलन दाल- भात, किसिम किसिम की सब्जी, नाना प्रकार के नमकीन भी शामिल थे। कहते हैं न- 56 भोग, 36 व्यंजन – इसका श्रद्धालुओं ने संपूर्णता के साथ अन्नकूट पर्व पर दर्शन सुख प्राप्त किया।
इस दौरान श्रद्धालुओं के हर हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर शिवमय हो उठा था।
इस परंपरागत आयोजन के दौरान मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा, विशेष कार्याधिकारी श्री उमेश सिंह और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री निखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कार्यक्रम में पहुंचे और सभी बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के इस अन्नकूट महोत्सव के परंपरागत उत्सव में शामिल हुए। आरती के बाद मंडल आयुक्त श्री दीपक अग्रवाल की कर कमलों से मंदिर में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले कई दशक से चली आ रही मंदिर की परंपरा का विधिविधान से निर्वहन किया गया। महंत परिवार की ओर से लाई गई परंपरागत प्रतिमा की वैदिक रीतिरिवाज से पूजन अर्चन किया गया।