उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण वोट बैंक की सियासत तेज हो गई है. आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के ब्राह्मण नेताओं के साथ मीटिंग की. सपा के 5 बड़े ब्राह्मण चेहरों के साथ अखिलेश की ढाई घंटे चली इस बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.

इस बैठक में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माताप्रसाद पाण्डेय, विधायक मनोज पाण्डेय, पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय, बलिया से पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय और पूर्व मंत्री प्रो अभिषेक मिश्र मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी बलिया से ब्राह्मण सम्मेलन शुरू करेगी. सपा के ब्राह्मण सम्मेलनों में ये पांचों नेता एक साथ जाएंगे और ब्राह्मणों को सपा से जोड़ने का काम करेंगे.

सपा के इन 5 ब्राह्मण नेताओं की टीम ब्राह्मणों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाएगी. सपा की इस बैठक में विधान सभा चुनाव में टिकट में ब्राह्मणों की भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा हुई. साथ ही संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने और वेद अध्ययन केन्द्र बनाने पर चर्चा हुई. साथ ही सपा बीएचयू के संस्कृति के विद्वान लोगों को साथ जोड़ेगी.

साथ ही इस बैठक में भगवान परशुराम की मूर्ति लगवाने पर भी चर्चा हुई. सपा सरकार बनने पर भगवान परशुराम की जयंती पर सरकारी छुट्टी घोषित की जाएगी. सपा की चुनाव संचालन समिति में ब्राह्मण नेताओं को जगह दी जाएगी. बैठक के दौरान अखिलेश यादव को ब्राह्मण नेताओं ने शंख और भगवान परशुराम की तस्वीर भेंट की.

सपा के ब्राह्मण नेता संतोष पाण्डेय ने कहा कि आज अखिलेश यादव के साथ लंबी बैठक हुई जिसमें ब्राह्मण समाज को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा, BSP इस वक्त BJP की ‘बी टीम’ है. बीजेपी के विरोध में ब्राह्मण वोट पूरा सपा के साथ आ रहा है तो बांटने लिए बीएसपी ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है लेकिन ब्राह्मण समाज सपा के साथ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here