पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश के चलते पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।शुक्रवार रात तक गंगा का जल स्तर 63.08 मीटर था। तटवर्ती मंदिर और घाटों की सीढ़ियां जलमग्न हो गयी हैं। बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन भी अलर्ट पर है।
वहीं, काशी के घाटों पर सुरक्षा को लेकर एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद है। 11 बटालियन कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन पर इंस्पेक्टर विनीत और अनूप सिंह के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीम काशी के घाटों पर तैनात है। जवानों द्वारा मोटर बोट से लगातार घाटों का चक्रमण कर लोगों को सजग किया जा रहा है। दिन भर निगरानी की जा रही है।
आपातकाल से निपटने के लिए लाइफ जाकेट, टयूब व अन्य सामग्री रखा गया है। घाटों पर सुरक्षा के खास इंतजाम एनडीआरएफ की ओर से किया गया है।