शान्ति भंग करने में हुई गिरफ्तारी
नगर संवाददाता
वाराणसी। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर वाराणसी को अशान्त करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।
गुरुवार को विरोध-मार्च निकाल रहे लोगों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया।
वाराणसी के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि 19 दिसंबर को बेनियाबाग मैदान में सभा के आयोजन की कोई अनुमति नहीं दी गई है। इसके बाद भी गुरुवार को दिन में करीब बारह बजे बेनियाबाग स्थित लंगड़ा हाफिज मजार के पास प्रदर्शन करते लोगों ने शहर की शांति व्यवस्था भंग की कोशिश की, जिसके आरोप में प्रदर्शन कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जनपद में दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।
बेनियाबाग, लोहता व अन्य क्षेत्रों के 79 व्यक्तियों को चिह्नित कर नोटिस तामिल करा कर उन्हें पाबंद किया गया है। थाना लोहता और लंका में एक-एक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि किसी बहकावे में न आएं न ही ऐसे किसी कार्यक्रम में शामिल हों। जनपद में धारा 144 लागू है। संज्ञान में आया है कि कुछ लोग छात्रों को गुमराह कर शहर की शांति व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने हास्टलों, मदरसों और विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं से विशेष अपील की है कि बहकावे में नहीं आएं। अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। यदि कोई छात्र शांति व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास में संलिप्त पाया जाता है तो इसे गंभीरता से लेते हुए उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने से भी परहेज नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी मस्जिद के इमामों से अपील की है कि वे अपने धार्मिक परिसर का इस्तेमाल लोगों को राजनैतिक एवं अन्य क्रिया कलापों के लिए कतई उपयोग नहीं होने दें।
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद धार्मिक भावना से लोगों को लक्ष्य बनाकर दुरुपयोग एवं राजनैतिक उददेश्य से भाषण, नारेबाजी एवं पंफलेट वितरण आदि करता है तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।
मजिस्ट्रेटों को किया अलर्ट
जिलाधिकारी ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक के दौरान निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में आज से ही आगामी 4-5 दिनों तक बराबर चक्रमण करने के साथ अलर्ट रहें। किसी भी दशा में किसी भी स्थान पर लोगों को एकत्र न होने दें। उन्होंने कहा कि जनपद में लागू धारा 144 का उल्लंघन करते हुए यदि कोई पाया जाता है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करें। मजिस्ट्रेटों को सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप पर प्रसारित होने वाले मैसेज आदि पर भी विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही व्यापारी नेताओं और अन्य गणमान्य नेताओं के साथ बैठक कर सतर्क रहने को कहा। बैठक में एसएसपी प्रभाकर चौधरी और अन्य मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।