केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में उड़ीसा के पुरी स्थित ब्लू फ्लैग गोल्डन बीच पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में गुरुवार को शिरकत करेंगे। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा 4 से 10 अक्टूबर तक देश के विभिन्न ब्लू फ्लैग बीच पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस कड़ी में 7 अक्टूबर को पूरी स्थित ब्लू फ्लैग गोल्ड पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य समुद्री तटों को प्रदूषण से मुक्त बनाने एवं साफ सफाई पर जनमानस को जागरूक करना है।